भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शणमुगारत्नम ने शुक्रवार को सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की. साल 2011 से 2019 तक सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री रहे शणमुगारत्नम को 70.4 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों एन. कोक सोंग और टेन किन लियान को क्रमश: 15.7 प्रतिशत और 13.8 प्रतिशत वोट मिले. निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मैं इस मतदान को लेकर अभिभूत हूं. यह मतदान सिर्फ मेरे लिए नहीं, यह सिंगापुर के भविष्य, आशावाद और एकजुटता के भविष्य के लिए मतदान है. मेरा अभियान आशावाद और एकजुटता पर केंद्रित था, और विश्वास करें कि सिंगापुरवासी यही चाहते हैं.शणमुगारत्नम ने कहा, “सिंगापुर वासियों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसका सम्मान करूंगा और उन लोगों का भी सम्मान करूंगा जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया.”
निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह वर्ष का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है.