देहरादून के स्वास्थ्य संस्थाओं में  हो रही लापरवाही को लेकर आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव फारूक राव ने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्दन नगर देहरादून को ज्ञापन दिया . ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसी  नेता फारूक राव ने बताया कि देहरादून में  जगह-जगह पर झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकाने खोल कर बैठे हुए है .

फारूक राव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनको पता लगा कि हाल  ही में देहरादून में  दो तीन केस ऐसे सामने आये हैं , जिसमें  मरीजों ने अपनी जान गवा दी है.  फारूक राव ने मांग की है कि ऐसे डॉक्टर पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए इनकी दुकाने सील की जाये और  साथ ही उन्होंने बोला कि  आज कल डेंगू  का कहर  चल रहा है . कुछ डॉक्टर द्वारा मरीज़ो को डेंगू का डर दिखा कर उनकी महंगी महंगी जाँच करवा रहे है, जिसकी अवश्कता भी नहीं होती.  कुछ डॉक्टर व पैथोलॉजी लैब  की मिली जुली भगत ये सब हो रहा है. फारूक राव ने कहा डॉक्टरो को सख्त आदेश दिया जाये कि जरूरत पड़ने पर ही मरीज़ो की जाँच की जाये. फारूक राव ने अपनी और मांगे मांगते हुए कहा देहरादून के गाँधी हॉस्पिटल के आई सी यू मै ताला पड़ा हुआ है, उसे खोला जाये. कोरोनेशन हॉस्पिटल मै डिलीवरी बढाई जाये. रायपुर सी एच सी मै फिजिशियन तत्काल तैनात किया जाये. प्रेम नगर अस्पताल मै आई सी यू शुरू किया जाये.
मुख्य चिकत्सा अधिकारी से ज्ञापन को संज्ञान मै लेकर जल्द कारवाही करने की बात कही. फारूक राव ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कारवाही नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे!
इस मोके पर युवा नेता रितेश छेत्री, जिला उपाध्यक्ष युवा कोंग्रेस मोहित मेहता, जावेद मालिक, हिमांशु रावत, शाजाद अंसारी, पियूष जोशी, गौरव रावत, अब्दुल समद, रबी हसन, सलमान, हारुन, अभिषेक बिष्ट, दानिश, मोहिन आदि लोग मौजूद रहे!