भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए है।

कोहली ने 2008 में आज ही के दिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले विराट ने धीरे-धीरे अपनी जगह टीम में पक्की की और 2011 विश्व कप जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने धीरे-धीरे अपने नाम क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कर लिए है। वहीं, कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कई सारे पोस्ट किए। आरसीबी ने एक भावुक वीडियो भी शेयर किया। इसमें फ्रैंचाइजी ने कोहली की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, एक्स (ट्विटर) पर #15YearsOfKingKohli हैशटैग काफी ट्रेंड हो रहा है।

कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. मैच में 22 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाए थे। उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर उसी मैच में दो गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। भारतीय टीम मैच में सिर्फ 146 रन ही बना सकी और श्रीलंका आठ विकेट से विजयी रहा था।